हाईवे से हटवाई अवैध पार्किंग, 82 वाहनों का ई-चालान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 8, 2026

हाईवे से हटवाई अवैध पार्किंग, 82 वाहनों का ई-चालान

जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट घोषित करने हेतु सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदम

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद को जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट (शून्य मृत्यु दर वाला जिला) घोषित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। बीते गुरूवार की मध्यरात्रि में पुलिस द्वारा हाईवे पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत सीसी टीम के सहयोग से कोतवाली, हुसैनगंज, थरियांव, खागा एवं मलवां थाना क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी लाल जी सविता द्वारा किया गया। पुलिस टीम ने हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे व हाईवे पर खड़े 82 वाहनों का ई-चालान किया गया, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकते थे। पुलिस ने

हाईवे किनारे खड़े ट्रक का चालान करते यातायात प्रभारी।

मौके पर मौजूद वाहन चालकों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में हाईवे पर वाहन खड़ा करना दंडनीय अपराध है और दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही अनावश्यक जनहानि को रोकना पुलिस की सर्वाच्च प्राथमिकता है। जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी हाईवे पर अवैध पार्किंग, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध इसी तरह की सघन कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages