आदर्श व्यापार मंडल की युवा जिला कमेटी का विस्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 8, 2026

आदर्श व्यापार मंडल की युवा जिला कमेटी का विस्तार

प्रमाण पत्र के साथ आई-कार्ड वितरित

फतेहपुर, मो. शमशाद । आदर्श व्यापार मंडल संपूर्ण भारत गर्ग गुट की युवा जिला कमेटी का विस्तार करते हुए गुरूवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने की। नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र एवं आई-कार्ड वितरित किए गए। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कमेटी विस्तार के अंतर्गत तहसीन रज़ा को युवा जिला उपाध्यक्ष, अरशद खान को युवा जिला संगठन मंत्री, शाहरुख एवं वकील अहमद को युवा जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इसके साथ ही अयान, मो. आफनान, फरहान को युवा जिला कार्यकारिणी तथा रेहान को युवा जिला प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी

युवा कमेटी के पदाधिकारियों को आईकार्ड वितरित करते अध्यक्ष।

गई। बैठक में जिलाध्यक्ष अभिनव यादव, जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी पत्रकार की विशेष उपस्थिति रही। सभी अतिथियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई और उन्हें प्रमाण पत्र देकर मनोनीत किया गया। बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कमेटी का विस्तार पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और सभी पदाधिकारी पूर्ण सहयोग एवं निष्ठा के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। बैठक में कार्यालय प्रबंधक आहिल सहित सभी नवमनोनीत पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages