गांधी प्रतिमा के सामने रखा चार घंटे का उपवास
फतेहपुर, मो. शमशाद । भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदल कर जी राम जी करने से आहत कांग्रेसियों ने रविवार को कचेहरी मैदान में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने चार घंटे का उपवास रखा। उपवास के दौरान जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि अब सरकार गांवों में भी ठेकेदारी प्रथा चालू करने का प्रयास कर रही है जिस पर गुजराती हावी होना चाहते हैं जिससे ग्राम पंचायतों के हांथ में कुछ नहीं रह जाएगा। इसके अतिरिक्त कौन सा कार्य होना या नहीं होना ये स्वयं सरकार तय करेगी जिससे गांव के मजदूरों को न ही कार्य मिलेगा और न ही कोई काम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी नाम विश्व में अमर है उसे हटा पाना भाजपा सरकार के बस में नहीं है। शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि भाजपा को पता नहीं गांधी जी से इतनी
![]() |
| कचेहरी मैदान में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष उपवास में बैठे कांग्रेसी। |
नफरत क्यों है आज जिस व्यक्ति की विश्व के 120 देशों में प्रतिमाएं लगी हैं और वह सभी देश गांधी दर्शन आकर्षित होकर उन्हें पूज रहे हैं उन्हें खुद अपने देश में तिरस्कार झेलना पड़ रहा है जो बहुत ही दुखद है। मनरेगा कोऑर्डिनेटर आरिफ खान ने कहा कि गांधी शब्द ही सम्माननीय है, वह देश की आत्मा में बसते है जहां से उन्हें कोई निकाल नहीं सकता। इस चार घंटे के उपवास में बहुसंख्य कांग्रेसियों में सुधाकर अवस्थी, संतोष कुमारी शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला, मणि प्रकाश दुबे, कलीम उल्ला सिद्दीकी, देवी प्रकाश दुबे, शिवाकांत तिवारी, हेमलता पटेल, माधुरी रावत, बशीर अहमद, राजेंद्र लोधी, अनुराग नारायण मिश्र, ओम प्रकाश कोरी, उदित अवस्थी, रामनरेश महाराज, सै0 शहाब अली, शकीला बानो, सुधीश पांडेय, वकील खान, कल्लू कोरी, नौशाद अहमद, अकरम काले, अजय बच्चा, कौशल कुमार शुक्ला, बृजेश मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, आकाश शुक्ला, राजा मिर्जा, सलीम खान, शब्बीर अहमद, शुऐब कुरैशी, अमीरूल जमा खान, हम्माद हुसैन, अभय शुक्ला, अशोक दुबे, सलीम शेख, शैलेन्द्र सिंह, शमशाद लाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment