अतर्रा पीजी कॉलेज में जयंती पर मनाया गया युवा दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 12, 2026

अतर्रा पीजी कॉलेज में जयंती पर मनाया गया युवा दिवस

अतर्रा, के एस दुबे । स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित युवा दिवस की शुरुआत मुख्य अतिथि और प्राचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।इसके उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार, विशेष रूप से आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा, आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें तथा सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहें। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों में देशप्रेम, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग तथा स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अनुशासन

विवेकानंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग।

अधिकारी डॉ. आरबी कुशवाहा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में सेवा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से समाजहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया। इस दौरान डॉ. पीपी पुरवार, डॉ. पीके विश्वकर्मा, डॉ. डीसी गुप्ता सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जयंती पर योग शिविर आयोजित

बांदा। बिसंडा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदेहदू स्थित महर्षि सिद्धनाथ उमा. विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अमृत योग शिविर आयोजित किया गया और इसी के साथ विश्व योग सेवा ट्रस्ट ने अपना स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र में प्रबंधक राम मूरत सिंह पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया गया। योगाचार्य रमेश सिंह पटेल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित रमेश सिंह राजपूत ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। कवि व लेखक आकिब जावेद ने स्वामी के जीवन पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की। प्रबंधक श्री पटेल ने विद्यालय परिवार को अंग वस्त्र व पेन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महंत गया बाबा, प्रधानाचार्य गजराज कुशवाहा, सुरेंद्र मोहन पटेल, बलवीर कुशवाहा, ज्योति शरण पटेल आदि मौजूद रहे। योगाचार्य रमेश चंद्र पटेल ने आगंतुकों व व्यवस्था से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages