डीपीएल : पंकज इलेवन ने शुभम इलेवन से जीता फाइनल मुकाबला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 11, 2026

डीपीएल : पंकज इलेवन ने शुभम इलेवन से जीता फाइनल मुकाबला

पंकज इलेवन ने एक ओवर शेष रहते हासिल की जीत

चेयरमैन व पूर्व विधायक ने विजेता व उपविजेता टीम को प्रदान की ट्राफी

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के देवीगंज स्थित ऐतिहासिक प्रेस विटेरियन चर्च मैदान में देवीगंज प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन-4 का भव्य समापन हुआ। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला पंकज इलेवन ने शुभम इलेवन को हराकर अपने नाम किया। फाइनल मैच में पंकज इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी शुभम इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 138 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।लक्ष्य का पीछा करते हुए पंकज इलेवन की शुरुआत सधी हुई रही। टीम के स्टार बल्लेबाज आशु सिंह ने मात्र 35 गेंदों में 75 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंकज इलेवन ने एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर खिताब जीत लिया। आशु सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना

विजेता टीम को ट्राफी सौंपते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।

गया। समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य और पूर्व विधायक करण सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डीपीएल के संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता समाजसेवी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला सहित नीटू मिश्रा, सोनू यादव, विनय तिवारी, संजय लाला, ऋतिक पाल, मानिक चंद्र गुप्ता, जेपी सिंह फौजी, लकी द्विवेदी, जितेंद्र सिंह यादव, अनु शुक्ला, अजय गुप्ता, सुनीता गुप्ता, पप्पू सेंगर और शिव बहादुर सिंह पिंटू जैसे गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आयोजकों ने खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का मंच प्रदान करते हैं। मैदान दर्शकों की तालियों से गूंज उठा और पूरे क्षेत्र में खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages