फतेहपुर, मो. शमशाद । सर्व फॉर ह्यूमैनिटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में चल रही रक्त की कमी के चलते लगातार शिविर लगवाएं जाएंगे। रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र के माध्यम से लगवाए जाएंगे। इसमें सभी से बातचीत कर रक्तदान की तिथियां भी निर्धारित की गई। रक्तदान शिविर 13 जनवरी को जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आशीष तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगवाया जाएगा। दूसरा रक्तदान शिविर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष्य ने पूर्व विधायक विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र के माध्यम से लोक विहार कॉलोनी में संस्था सर्व फॉर
![]() |
| बैठक करते सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था के पदाधिकारी। |
ह्यूमैनिटी फाउंडेशन व जनशक्ति वाहिनी के सयुक्त तत्वाधान में लगवाया जाएगा। तीसरा रक्तदान शिविर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा लगवाया जाएगा। चौथा रक्तदान शिविर सिख धर्म के अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र में 29 जनवरी को लगवाया जाएगा। बैठक में निर्धारित हुआ कि आगे भी संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ऐसे ही लगातार रक्तदान शिविर लगवाती रहेगी। जिसमें संस्था के सदस्य बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे। बैठक में शुभेंद्र सिंह, शिवांशु शुक्ला, दीपक सिंह, रूप सिंह, आकाश, मयंक भारद्वाज व अन्य संस्था के लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment