शौर्य के कदम, क्रांति की ओर" – एनसीसी साइकिल अभियान दल ने बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों का किया अवलोकन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 8, 2026

शौर्य के कदम, क्रांति की ओर" – एनसीसी साइकिल अभियान दल ने बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों का किया अवलोकन

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

एनसीसी निदेशालय 

उत्तर प्रदेश झांसी महाराष्ट्र द्वारा आयोजित पुणे से दिल्ली तक की एनसीसी पीएम रैली 2026 के अंतर्गत "शौर्य के कदम, क्रांति की ओर" नामक साइकिल अभियान झांसी पहुंचा। ब्रिगेडियर सचिन गवली, ग्रुप कमांडर, अमरावती ग्रुप के नेतृत्व में 20 सदस्यीय दल ने बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण कर क्षेत्र की गौरवशाली संस्कृति और इतिहास को नजदीक से देखा। दल ने झांसी किला, स्पेस म्यूजियम, मेजर ध्यानचंद म्यूजियम, तथा ओरछा के रामराजा मंदिर, जहांगीर महल, और चतुर्भुज मंदिर का दौरा किया। इन स्थलों की ऐतिहासिक महत्ता और बुंदेली संस्कृति से परिचित होकर दल के सदस्य अभिभूत हो गए। इस भ्रमण के सफल आयोजन में सूबेदार विजयपाल


सिंह और हवलदार हरप्रीत सिंह का विशेष योगदान रहा। झांसी आगमन पर अभियान दल का भव्य स्वागत मेजर जनरल मनदीप सिंह, सेना मेडल, जीओसी व्हाइट टाइगर डिवीजन, कर्नल प्रशांत कक्कड़, कमान अधिकारी, 56 यूपी बटालियन एनसीसी, झांसी, तथा अन्य एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स ने किया। साइकिल दल ने 24 दिसंबर 2025 को पुणे से यात्रा प्रारंभ की और धुले, महू, विदिशा, सागर, ललितपुर होते हुए 7 जनवरी को झांसी पहुंचा। दल प्रतिदिन औसतन 70 किलोमीटर की दूरी तय कर कुल 1680 किलोमीटर की यात्रा करेगा और 16 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेगा। अभियान का समापन 27 जनवरी 2026 को एनसीसी परेड ग्राउंड, नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एनसीसी पीएम रैली में फ्लैग-इन के साथ होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages