15 जनवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू होगी श्रीमद भागवत कथा
फतेहपुर, मो. शमशाद । सनातन धर्म रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन पर प्रदेश सचिव शिवकुमार पाठक के नेतृत्व में जनपद की जरौली ग्राम सभा स्थित स्वामी प्रियादास जी महाराज के समाधि स्थल पर संगठन की एक ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ। बैठक के दौरान सनातन धर्म की रक्षा प्रचार प्रसार और सामाजिक उत्थान को लेकर विस्तृत व सार्थक चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों पर सर्वसम्मति से समर्थन व्यक्त किया। साथ ही गौ रक्षा एवं गौ सेवा को लेकर गंभीर मंथन हुआ। इसे जन-जन तक पहुंचाने की संकल्प लिया गया। सनातन धर्म रक्षा महासंघ के जिलाध्यक्ष विवेक
![]() |
| बैठक के दौरान महासंघ के पदाधिकारी। |
सिंह ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जरौली की ग्राम सभा के सहयोग से धार्मिक आयोजन भागवत कथा कराई जाएंगी। उन्होंने जानकारी दी कि 15 जनवरी गुरुवार को कलश यात्रा एवं श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होगा जबकि 22 जनवरी गुरुवार को कलश यात्रा हवन पूजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित प्रेम शंकर जिलाध्यक्ष कानपुर देहात अमर सिंह परिहार जिला प्रभारी रोहित कुमार सदर तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार आशीष कुमार ठाकुर शिवम तोमर नीरज पाल विकास सिंह सावंत दिनेश बाजपेई राहुल सिंह आशीष कमलेश शर्मा रामबाबू मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment