राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों द्वारा एमएलसी अरुण पाठक का किया गया स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 10, 2026

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों द्वारा एमएलसी अरुण पाठक का किया गया स्वागत

कानपुर, प्रदीप शर्मा - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी  मोहम्मद परवेज आलम ,अभय मिश्रा, अनुग्रह त्रिपाठी एवं अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को  एमएलसी अरुण पाठक के आवास पर अमर शहीद मेजर सलमान खान के नाम से बस टिकट जारी कराने के लिए उनको फूल माला एवं शाल पहनाकर उनका स्वागत किया। पदाधिकारियों द्वारा उन्हें  एक ज्ञापन सौप मांग की गई कि शासनादेश में अमर शहीद मेजर सलमान खान के नाम बस अड्डा कानपुर नगर का एवं उन्नाव का बस अड्डा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम की जाने के आदेश थे किंतु अमर शहीद मेजर सलमान खान के नाम से बस टिकट पर उनका नाम दर्ज किया गया और चंद्रशेखर आजाद


का नाम अभी तक दर्ज नहीं हुआ। मोहम्मद परवेज आलम ने बताया कि संगठन द्वारा अमर शहीद मेजर सलमान की भांति अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम के बस स्टेशन उन्नाव पर हाईवे पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएं एवं बस टिकट पर भी उनका नाम दर्ज किये जाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि एमएलसी अरुण पाठक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चंद्रशेखर आजाद के नाम उन्नाव बस स्टेशन पर बोर्ड एवं हाईवे पर बोर्ड तथा टिकट पर नाम दर्ज करने के लिए शासन में प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages