जरूरतमंद को मिला जीवनदान, रक्तदान कर बचाई जान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 11, 2026

जरूरतमंद को मिला जीवनदान, रक्तदान कर बचाई जान

रक्तदाता ने निभाया इंसानियत का फर्ज

बांदा, के एस दुबे । समाजसेवी रत्नेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राजेंद्र श्रीवास जो कि कंचन पुरवा के निवासी हैं, उनका इलाज किया जा रहा था और उन्हें एबी पॉजिटिव ब्लड / प्लाज़्मा एक यूनिट की जरूरत पड़ी। राजेंद्र के परिजनों द्वारा बहुत कोशिशों के बावजूद उन्हें कहीं से सहायता नहीं मिल पा रही थी। मरीज के परिजनों को कुछ अज्ञात दलाल भी मिले, जिन्होंने साढ़े आठ हजार रुपये के बदले मदद दिलाने की बात कही, लेकिन मरीज और उसके परिजन गरीब परिवार के थे, इसलिए

पीड़ित के साथ खड़े समाजसेवी रत्नेश।

मरीज के परिजनों ने कुछ समाजसेवियों से गुलाब चंद्र कुशवाहा का नम्बर लेकर बात की तो उन्होंने समाज सेवी रत्नेश कुमार गुप्ता से बात करने के लिए कहा। जब समाजसेवी रत्नेश कुमार गुप्ता को मरीज के परिजनों ने पूरी बात बताई तो उन्होंने तुरन्त मदद के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और गरीब मरीज के परिजनों से कहा कि किसी भी दलाल को एक भी रुपया मत दीजिएगा। रत्नेश कुमार गुप्ता मरीज के परिजनों के साथ ठण्ड भरी रात में मेडिकल कॉलेज गये और वहां ब्लड बैंक के स्टाफ से पूरी बात बताई। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में कार्यरत स्टाफ ने भी स्थिति को समझते हुए तुरंत मदद की। इस जीवनदायक मदद से मरीज के परिजनों के चेहरे में खुशी झलकने लगी। इस कार्य में डॉ. फहीमुद्दीन, रामबाबू पटेल, ठाकुर दीन, गुलाब चन्द्र कुशवाहा, शुभम धुरिया, रत्नेश गुप्ता, राकेश गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages