युवा उत्सव के रूप में मनाया जायेगा वार्षिकोत्सव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 9, 2026

युवा उत्सव के रूप में मनाया जायेगा वार्षिकोत्सव

युवा विकास समिति का 10 वाँ वार्षिक कार्यक्रम

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे गरीब बस्तियों में बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करके उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए अग्रसर रहने वाले युवा विकास समिति का दसवां वार्षिकोत्सव 10 जनवरी को शहर के एक गेस्ट हाउस में धूमधाम के साथ युवा उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 वर्षों से लगातार गरीब निराश्रित पीड़ित असहाय, जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए समिति ने हर व्यक्ति की मदद के लिए निस्वार्थ भावना से कार्य किया है। सबसे जरूरी काम सर्दियों में जरूरतमंदों को कपड़े मुहैय्या कराने के लिए नेकी

जिला प्रवक्ता आलोक गौड़।

की दीवार बनाकर के जन सेवा की मिसाल कायम किया। गरीब झोपड ़पट्टियों में एवं बाढ़ पीड़ितों के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करना हो चाहे भ्रष्टाचार को लेकर के आवाज बुलंद करना हो, पर्यावरण सुरक्षा एवं शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए जरूरी मुद्दों को समय-समय पर उठा करके युवा विकास समिति ने सामाजिक कार्य में अपनी छवि स्थापित किया है। बताया कि शहर में 10 जनवरी को दसवां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित तिवारी, संगठन प्रमुखी संजय दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा समेत समिति के सभी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। जहां पर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवियों, कवियों, साहित्यकारों, जनसेवी और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages