साढ़े सोलह लाख का नशीला पदार्थ आग के हवाले - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 17, 2023

साढ़े सोलह लाख का नशीला पदार्थ आग के हवाले

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में माल निस्तारण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत डेढ़ दर्जन मुकदमों से संबंधित साढ़े सोलह लाख रूपये के गांजा समेत अन्य नशीले पाउडर को आग के हवाले कर दिया गया। एसपी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। बताते चलें कि एसपी के दिशा-निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा गश्त के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों से नशीले पदार्थ की बरामदगी कर उनके खिलाफ मुकदमा

एसपी की उपस्थिति में नशीले पदार्थ का विनिष्टीकरण करती पुलिस।

लिखकर न्यायालय भेज दिया जाता है। जेल जाने के बाद नशीले पदार्थों का पुलिस कार्यालय में ही विनिष्टीकरण किया जाता है। इसको लेकर एसपी के निर्देशन में सोमवार को विनिष्टीकरण कराया गया। पुलिस ने 18 मुकदमों से संबंधित लगभग साढ़े सोलह लाख रूपये के 272 किलोग्राम गांजा व 115 ग्राम नशीले पाउडर को आग के हवाले करके नष्ट करने का काम किया गया। एसपी ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में जनपद में नशीले पदार्थों का कारोबार नहीं होना चाहिए। इसलिए समय-समय पर अभियान चलाया जाये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन प्रगति यादव भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages