बीमार लोगों को दी गई दवाएं, ब्लड सेंपल लिए गए
बिल्हरका गांव के मजरा विदुआ पुरवा में संक्रमक बीमारियों का कहर
नरैनी, के एस दुबे । बिल्हरका गांव के मजरा विदुआ पुरवा में संक्रामक बीमारियां फैल गई हैं। ग्रामीणों की सूचना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक चिकित्सकों की टीम के साथ गांव पहुंचे। दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पाए गए हैं। स्वास्थ्य टीम ने मरीजों को दवाएं देकर जांच के लिए खून के नमूने लिए हैं । मध्यप्रदेश की सीमा पर केन नदी के किनारे बसे बिदुआ पुरवा में बूढ़े, बच्चे, जवान और महिलाएं सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं। तेज बुखार के साथ पेट दर्द और उल्टी दस्त होना यहां आम बात हो गई है। परेशान ग्रामवासियों ने मामले की सूचना गांव में तैनात स्वास्थ्य कर्मी को दी थी। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विपिन शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ सोमवार को गांव गए थे। यहां घर घर जाकर बीमार लोगों से बात कर उन्हें
![]() |
| मां की गोद में बच्चे का चेकअप करते चिकित्सक |
लक्षणों के आधार पर दवाएं दी गई हैं। साथ ही लैब टेक्नीशियन द्वारा 24 मरीजों के खून के नमूने लिए गए हैं। जांच के बाद बीमारियों का पता चलेगा। अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों को साफ सफाई रखने, छानकर साफ पानी पीने की सलाह दी गई है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्वास्थ्य केंद्र आएं और उपचार कराएं। गांव पहुंची टीम में एचएस रामकिशोर वर्मा, फार्मासिस्ट संदीप दुबे, एलटी अशोक कुमार और नेत्र परीक्षण अधिकारी पंकज नामदेव, वार्डबाय सुनील कुमार आदि मौजूद रहे ।


No comments:
Post a Comment