घायल अधिवक्ताओं को दिया जाए मुआवजा
अतर्रा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने हापुड में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज व दर्ज हुए मुकदमों के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर सोमवार को अधिवक्ता संघ अतर्रा के अध्यक्ष शिवनंदन यादव, महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की। ज्ञापन में हापुड़ के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के स्थानांतरण सहित घायल अधिवक्ताओं के मुआवजा व अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकद्दमों को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की।संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कि जिस प्रकार प्रदेश में अधिवक्ताओं पर मुकदमे दर्ज
![]() |
| उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता |
किये जा रहे हैं उससे लग रहा है कि न्याय की आवाज को दबाया जा रहा है। महासचिव श्री सिंह ने कहा कि अब अधिवक्ता अपने सम्मान व स्वाभिमान के विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारियों को सीधा जवाब देगा। ज्ञापन के बाद अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना देकर हापुड़ की घटना में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज व दर्ज हुए मुकदमें पर शासन प्रशासन की जमकर निंदा की। बताते चले कि बार काउंसिल के आवाहन पर अधिवक्ता 6 सितंबर तक कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं जिससे वादकारी व फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह राठौर, सुरेश गौतम, पुरुषोत्तम पांडे, मनोज श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार शुक्ला, मनोज द्विवेदी, सूरज बाजपेई, चंद्रभान त्रिपाठी, शिवमूर्ति मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास, रामकिशोर तिवारी, धीरेंद्र सिंह, अवनीश तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, राजकुमार पाठक, अतुल दीक्षित, मंगल सिंह, भोला द्विवेदी, विनोद तिवारी, लखन मिश्रा, विनय मिश्रा, संतोष गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता, संजय तिवारी, राजेंद्र जाटव, राजेंद्र यादव, सुशील गुप्ता, विश्वनाथ अवस्थी, चंद्रपाल यादव, संतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment