नरैनी विधायक का प्रयास रंग लाया
नरैनी, के एस दुबे । विधायक द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के चलते प्रदेश सरकार ने कस्बा में बेसहारा गौवंशों के आश्रय हेतु कान्हा गौशाला बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 1 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से स्थाई गौशाला का निर्माण कराया जायेगा। सरकार के संयुक्त सचिव कल्यान बनर्जी ने जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इस आशय की जानकारी दी है। क्षेत्रीय विधायक ओममणी वर्मा वर्ष 2020 में यहां नगर पंचायत की चेयरमैन थीं। उन्होंने अपने कार्यकाल में ही कान्हा गौशाला निर्माण के लिए 2.606 हेक्टेयर जमीन का वैधानिक तरीके से अधिग्रहण करा लिया था लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इसके निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हो सकी थी। बावजूद इसके विधायक लगातार प्रयास करती रहीं और मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को इन्होंने कई बार पत्र भेजकर कस्बा में किसानों की समस्याओं के निदान व गौवंश संरक्षण के
![]() |
| विधायक ओममणि वर्मा |
लिए स्थाई गौशाला निर्माण की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया था। प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्यान बनर्जी ने 8 अगस्त को पत्र जारी कर सभी संबंधितों को अवगत कराया है कि नगर पंचायत नरैनी में कान्हा गौशाला निर्माण के लिए 165.89 लाख रुपए प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जाती है। इस गौशाला में नियमानुसार कम से कम 500 पशुओं को रखे जाने की व्यवस्था की जायेगी। स्थाई गौशाला में गौवंशों का पालन पोषण करने के लिए शासन ने 12 प्रकार की सुविधाएं अनिवार्य की हैं। कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य कराने के लिए संबंधित निकाय को इस शर्त के साथ अनुमति दी गई है कि प्रश्नगत कार्य जिलाधिकारी की अनुमति से मानक माडल के अनुसार कराया जाए।


No comments:
Post a Comment