राज्य कर विभाग लखनपुर में अपर आयुक्त ग्रेड-1 ने व्यापारियों के साथ की बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

राज्य कर विभाग लखनपुर में अपर आयुक्त ग्रेड-1 ने व्यापारियों के साथ की बैठक

जी.एस.टी.से संबंधित राजकीय योजनाओं तथा नवीन प्रावधानों से कराया गया अवगत

कानपुर, संवाददाता - दीपावली पर्व के दृष्टिगत राज्य कर विभाग लखनपुर कानपुर के सभागार में मंगलवार को अपर आयुक्त ग्रेड-1 कानपुर एस.एस.मिश्रा की अध्यक्षता में मिठाई, आतिशबाजी, कपडे, बर्तन आदि के व्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित हुए । बैठक में उपायुक्त मनोज विश्वकर्मा  द्वारा व्यापारियों को जी.एस.टी.से संबंधित राजकीय योजनाओं तथा नवीन प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने व्यापार में होने वाली दैनिक समस्याओं के समाधान के विषय में जानकारी दी। संयुक्त आयुक्त कार्यपालक द्वारा त्योहार के


समय आतिशबाजी तथा मिठाई की बिक्री करने वाले कैजुअल कराधेय व्यक्तियों के संबंध में अग्रिम कर जमा करते हुए व्यापार करने के प्रावधानों से अवगत कराया गया । संयुक्त आयुक्त (वि.अनु.शा.) शैलेश कुमार द्वारा त्योहार में सभी व्याापारियों को समय से देयकर जमा करने के लिए अनुरोध करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से जे.डी.इण्टरप्राइजेज, अग्रवाल स्वीट्स, न्यू  तिवारी स्वीट्स, बिखाराम स्वी‍ट्स, बृजवासी स्वीट्स, राहुल स्वीट्स एंड नमकीन, नमन ट्रेडर्स , शांति निकेतन स्वीट्स, उपायुक्त‍ रक्षपाल सिंह, लक्ष्मीकांत, अफसर हुसैन, डॉ.अनंत राम, राज कुमार, कौशलेश सिंह, सुरेश वर्मा, घनश्या्म गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages