कानपुर, संवाददाता - उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक मंगलवार को संघ कार्यालय मोतीझील में संघ के अध्यक्ष देवीदीन भाऊ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।जिसका संचालन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने किया। रमाकांत मिश्रा ने बताया कि बैठक में महासंघ द्वारा 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत 25 अक्टूबर तक मांगे पूरी न होने पर 26 अक्टूबर से पूरे प्रदेश के निकाय कर्मचारियों द्वारा कार्य बंदी का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस 13 सूत्रीय मांग पत्र पर 2017 से अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, निदेशक स्थानीय निकाय से कई बार वार्ता की गई परंतु किसी भी बिंदु पर कार्यवाही नहीं हुई। जिसको लेकर महासंघ 15 अगस्त से प्रदेश में जन जागरण अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित ज्ञापन नगर विकास मंत्री
को देने पर उनके द्वारा प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र भेजकर समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक मे 25 अक्टूबर तक मांगे ना पूरी होने पर 26 अक्टूबर से संपूर्ण कार्यबंदी का निर्णय लिया गया है। बैठक में देवीदीन भाऊ, रमाकांत मिश्र, नीलू निगम, मुन्ना हजारिया, नरेंद्र खन्ना, रामगोपाल चौधरी, मुन्ना पहलवान, शिवशंकर मिश्र, उमाकांत शर्मा, संजय मिश्रा, पंकज शुक्ला, वकील मसूद, मन्नीलाल भारती, दिलीप तांबे, संजय हजारिया, रामसुंदर मौर्य, राकेश मिश्रा, गोकुल प्रसाद, रवि सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment