समर्थन मूल्य बाबत धान खरीद को हुई कार्यशाला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

समर्थन मूल्य बाबत धान खरीद को हुई कार्यशाला

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने जिले में धान/बाजरा/ज्वार क्रय बाबत बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा ने बताया कि जिले में कुल 14 धान क्रय केंद्र है। जिनमें खाद्य विभाग के चार, पीसीएफ के आठ, मंडी समिति के एक व भारतीय खाद्य निगम के एक क्रय केंद्र है। धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल है। क्रय केंद्र प्रभारियों को क्रय नीति बाबत जानकारी दी। मंगलवार को डीएम ने निर्देश दिया कि धान रिजेक्ट न किया जाये, गत वर्ष के किसानों से संपर्क कर पंजीकरण कराया जाये। चैपालों में पंजीकरण कैम्प लगाया

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

जाये। अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी ने उपजिलाधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि लेखपालों व ग्राम विकास अधिकारियों से पंजीकरण बढ़ायें। क्रय एजेंसियों को निर्देश दिये कि सभी केंद्र प्रभारी समय से केंद्र पर मौजूद रहें। किसानों से अच्छा व्यवहार करें। भुगतान समय से करायें। कहा कि किसान संगठनों के साथ बैठक कर प्रचार-प्रसार करें। बाजरा के पांच क्रय केंद्र व ज्वार के छह क्रय केंद्र संचालित है। जो 31 दिसंबर तक संचालित रहेगा। बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपये प्रति क्विंटल है। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, समस्त उपजिलाधिकारी, मंडी समिति सचिव, पीसीएफ, एफसीआई के अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी व केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages