कानपुर, संवाददाता - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरकिशोर तिवारी की अध्यक्षता में पी.डब्लू.डी संघ भवन सिविल लाइंस कानपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर डॉ.राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश संरक्षक भूपेश अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले 50 कर्मचारियों, शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी/परिषद के मंडल महामंत्री संतोष तिवारी की देखरेख में जनपद इकाई का चुनाव हुआ जिसमें निर्विरोध रूप से प्रभात मिश्रा जिला अध्यक्ष, उदय राज सिंह जिला मंत्री, रति कांत पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मेवालाल संप्रेक्षक निर्वाचित हुए। वही क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में रजनीश श्रीवास्तव का मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अधिवेशन में कानपुर नगर के सभी संबद्ध संगठनों ने प्रतिभाग़ किया । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देवेश द्विवेदी, देवर्षि दुबे, ललितेश तिवारी, रामबाबू पांडे, सुरेश यादव, आशीष पाल, अभिषेक तिवारी, सुशील कुमार, उमेश यादव, कमलेश यादव, राकेश कुमार, राम बहादुर आज लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment