दोहरा हत्याकांड : भाभी व एक युवक की चाकू से की हत्या - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 16, 2026

दोहरा हत्याकांड : भाभी व एक युवक की चाकू से की हत्या

हमले में बहन की हालत नाजुक, कानपुर रेफर

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र हसवा गांव में शुक्रवार को दिन-दहाड़े एक सनकी युवक ने चाकू से प्रहार एक जंगल में हत्या करने के बाद अपनी भाभी व बहन पर चाकू प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचते ही भाभी ने दम तोड़ दिया, जबकि बहन कानपुर के अस्पताल में जीवन-मौत से संघर्ष कर रही है। हसवा गांव में हुए इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। 

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल व ग्रामीणों की लगी भीड़। 

जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा गांव में सनकी युवक दिलदार ने घर में अपनी ही भाभी जिकरा परवीन (25) पर चाकू से धावा बोल दिया। बीच में आई अपनी खुद की बहन गांव के एक युवक और अपनी बहन मन्नू (23) पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इससे पहले दिलदार ने गांव के समीप जंगल में फैजान (45) पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमलावर की भाभी जीकरा परवीन और अपनी बहन मन्नू पर अचानक चाकू से हमला कर मरणासन्न कर दिया। गंभीर रूप से घायल जीकरा ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं हमले में घायल आरोपी की बहन मन्नू की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल पुलिस घटना के पीछे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। दोहरी हत्या की इस वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages