परीक्षा के तनाव को योग से करें कम: गिरीश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 18, 2026

परीक्षा के तनाव को योग से करें कम: गिरीश

जनता के जनादेश को नकारना विपक्ष का काम: साध्वी

महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

फतेहपुर, मो. शमशाद । महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे उपस्थित लोगों ने जमकर सराहा। वार्षिकोत्सव समारोह में महर्षि ग्रुप के अध्यक्ष गिरीश, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने शिरकत की। दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गिरीश ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में तनाव न लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि योग और अध्यात्म के जरिए तनाव को काम किया जा सकता है वही उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद पूर्व

वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी बच्चों को परीक्षा में सही तरीके से तैयारी और अभिभावकों को बच्चों के ऊपर अनायास दबाव न बनाने की सलाह दी। इसके साथी ही पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश को नकारने की विपक्ष की आदत हो गई है। जनता ने जो जनादेश दिया है उसे स्वीकार करना चाहिए। हमारे देश के संविधान में भी जनादेश को स्वीकारने की बात कही गई है, लेकिन विपक्ष मुद्दा विहीन है और ऐसे मामलों में गलत बयान बाजी कर रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा, पूर्व विधायक करन सिंह पटेल, डा. अनुराग श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages