संस्था के स्थापना दिवस व दीपोत्सव पर बांटी सामग्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 24, 2024

संस्था के स्थापना दिवस व दीपोत्सव पर बांटी सामग्री

सामग्री पाकर खिल उठे संस्कारशाला के बच्चों के चेहरे

फतेहपुर, मो. शमशाद । भोजन जन सेवा समिति के सातवें स्थापना दिवस व आगामी दीपावली पर्व को लेकर गुरूवार को समिति के पदाधिकारियों ने बिरसा मुंडा संस्कारशाला के लगभग एक सैकड़ा बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया। सामग्री हाथों में पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे और समिति के प्रयास की सराहना की। सामग्री वितरण के दौरान संस्था के संस्थापक कुमार शेखर ने बताया कि समिति लगातार असहाय, दिव्यांग, अतिनिर्धन, जरूरतमंद निराश्रितजनों की सेवा पिछले सात वर्षों से लगातार करती चली आ रही है। जिसमें भोजन, राशन, त्योहार

संस्कारशाला के बच्चों के बीच त्योहार सामग्री वितरित करते संस्था के पदाधिकारी।

सामग्री, कंबल, कपड़ों का वितरण शामिल है। उन्होने बताया कि कोरोना काल में भी सबसे आगे की पंक्ति में आकर हर एक जरूरतमंद के हाथों तक भोजन राशन आदि पहुंचाने का कार्य किया था। समिति के माध्यम से आगे भी यह सेवाएं जारी रहेंगी। गुरूवार को चित्रांश नगर स्थित बिरसा मुंडा संस्कारशाला के लगभग एक सैकड़ा बच्चों को दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए लइया गट्टा पट्टी मिठाई मोमबत्ती आदि का वितरण कर दीपावली पर्व की बधाई दी और यह त्योहार सामग्री का वितरण अन्य बस्तियों में भी जारी रहेगा। इस मौके पर दिलीप यादव, नरेश कुमार गुप्ता, कपिल कुमार, शैलेश साहू, मनीष केसरवानी, आचार्य राम नारायण, अंकित वर्मा आदि रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages