कैम्प के दूसरे दिन के समापन पर मनोरंजक खेलों का हुआ आयोजन
फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेंजर्स समिति के तत्वाधान में चल रहे रेंजर्स शिविर के दूसरे दिन जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड अतुल सिंह यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जिला मार्गदर्शक कैप्टन अर्चना सिंह, ब्लॉक गाइड कैप्टन शैलेन्द्री ने विविध प्रकार की गांठें, गांठ बंधन, तंबू निर्माण, पुल निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा तथा अन्य विषयों पर रेंजर्स को प्रशिक्षित किया।
![]() |
| कैंप के दूसरे दिन रेंजर्स को प्रशिक्षित करते प्रशिक्षक। |
कैम्प के दूसरे दिन के समापन पर विविध प्रकार के मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना, रेंजर्स प्रभारी अनुष्का छौंकर, समिति के अन्य सदस्य बसंत कुमार मौर्य, डॉ0 जिया तसनीम सहित प्रो0 सरिता गुप्ता, पूर्व रेंजर्स समिति प्रभारी प्रो0 मीरा पाल, प्रो0 शकुंतला, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, प्रो0 श्यामजी सोनकर, प्रो0 प्रशांत द्विवेदी, शरद चंद्र राय, डॉ0 चारु मिश्रा, रमेश सिंह, डॉ0 चंद्रभूषण, डॉ0 राजकुमार, आनंदनाथ व महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment