आदमपुर में स्वास्थ्य व आयुष्मान शिविर का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

आदमपुर में स्वास्थ्य व आयुष्मान शिविर का हुआ आयोजन

ग्रामीणों को एक ही स्थान पर मिला कई सेवाओं का लाभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । तेलियानी ब्लॉक की ग्राम पंचायत आदमपुर में स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान शिविर का सफल आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत अरविंद पटेल, सीडीपीओ कन्हैया लाल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविरों व आयुष्मान शिविर का सफल आयोजन हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। शिविर में कुल 61 लोगों की मधुमेह व ब्लड प्रेशर की जांच की गई जबकि 149 लोगों की सामान्य बीमारियों की जांच की गई। विशेष ध्यान गर्भवती महिलाओं पर दिया गया। 11 एनीमिया जांच, 9 लोगों की मलेरिया, 9 की टाइफाइड जांच गई। जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति की

स्वास्थ्य व आयुष्मान शिविर का लाभ उठाते ग्रामीण।

जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ ही 11 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने 49 लोगों को पोषण परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर में  डॉ. मुकेश शर्मा, डा. विपिन, सीएचओ दिगंबर, चीफ फार्मेसिस्ट आदर्श, एएनएम लक्ष्मी, एलटी विशाल शर्मा, बृजेश कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान विद्या देवी, ग्राम पंचायत सहायक सत्यम पटेल, पिरामल फाउंडेशन की टीम ने अहम योगदान दिया जिससे ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सका। बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया। स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। जहां उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं। शिविर के सफल आयोजन से गांव के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages