डेंगू से बचाव का बड़नपुर में चलाया अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

डेंगू से बचाव का बड़नपुर में चलाया अभियान

रेडक्रास चेयरमैन ने बच्चों को खिलाई निःशुल्क होम्योपैथिक दवा

फतेहपुर, मो. शमशाद । डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने डेंगू बचाव अभियान बड़नपुर में चलाया। जिसके अंतर्गत श्री चतुर्भुज बाबा मान सिंह शिक्षा मंदिर के 165 व श्रीराम मॉडर्न पब्लिक स्कूल के 325 कुल 490 बच्चों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया।

बच्चों को होम्योपैथिक दवा खिलाते रेडक्रास चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव।

रेडक्रास चेयरमैन डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु समझाया क्योंकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। पीने के पानी को उबालकर पिएं कही भी पानी इकट्ठा न होने दें क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छरों का जन्म होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित सिंह, अर्जुन गुप्ता सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव, सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages