डीएम ने नगर पंचायतों के डीपीआर का अनुमोदन कर दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

डीएम ने नगर पंचायतों के डीपीआर का अनुमोदन कर दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पंचायतों के डीपीआर के अनुमोदन व परीक्षण हेतु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डीएम ने शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत निर्धारित बजट के अनुरूप नगर पंचायतों खागा, कोड़ा जहानाबाद, असोथर, खखरेरू, कारीकान धाता से तैयार किये गए कार्यां के प्रस्ताव व डीपीआर पर विस्तार से चर्चा की। संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य।

डीएम ने कहा कि अधिशासी अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र दें कि योजना के तहत कार्य सम्मिलित किए गए हैं। दूसरी योजना से अच्छादित नहीं है। साथ ही कार्यां का प्रस्ताव निर्धारित बजट के अनुसार से ही तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट/हाईमस्क लाईट लगाया जाना है का जेम पोर्टल से ही क्रय किया जाये और स्टाक रजिस्टर बनाकर अंकन भी किया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम (शहरी), जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर, खागा, कोड़ा जहानाबाद, असोथर, खखरेरू, कारीकान धाता सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages