सेनानायक ने क्वार्टर गार्द पर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना
एसपी व सेनानायक ने मेले का उद्घाटन कर स्टालों का किया अवलोकन
फतेहपुर, मो. शमशाद । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 वीं वाहिनी का स्थापना दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सेनानायक मनोज कुमार अवस्थी ने वाहिनी क्वार्टर गार्द पर विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना की। साथ ही शस्त्रों का पूजन किया। साथ ही समस्त पीएसी परिवार के मंगल की कामना कर उपस्थित लोगों को वाहिनी के स्थापना दिवस की बधाई दी। पीएसी स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी पुलिस मॉडर्न स्कूल ग्राउंड पर आयोजित विशाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व सेनानायक मनोज कुमार अवस्थी ने फीता काट कर किया। साथ ही मेले में लगे सभी स्टालों का भ्रमण किया। बेस्ट स्टॉल का अवार्ड ई-दल को मुख्य अतिथि एसपी ने प्रदान किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। सहायक शिवरपाल पीसी आनंद
![]() |
| मेले में स्टालों का अवलोकन करते एसपी अनूप कुमार सिंह। |
मौर्य व आकाशवाणी लखनऊ केंद्र से आयीं वन्दना गुप्ता की प्रस्तुति आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रहीं। अंत में परेड ग्राउंड पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में स्पून रेस, मटका रेस, मेढक दौड़ का भी आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सेनानायक ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर शिवरपाल विजय कुमार चौधरी, सीसी नीरज कुमार, आरटीसी प्रभारी सीसी रविंद्र प्रसाद सिंह, सीसी महितोष कुमार, सीसी दिनेश कुमार पांडेय, सीसी मुकेश सिंह, वाहिनी मुख्यालय एवं आरटीसी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त दलों के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment