स्टेडियम के नाम परिवर्तन पर कांग्रेस का विरोध, नारेबाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

स्टेडियम के नाम परिवर्तन पर कांग्रेस का विरोध, नारेबाजी

मामले को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में कांग्रेस

बांदा, के एस दुबे । प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद के नाम पर देश के विश्व विख्यात प्रतिष्ठित स्टेडियम का नाम परिवर्तित किए जाने पर जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युन कुमार लालू दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में नारेजी कर विरोध जताया। जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकारों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर बने संस्थान प्रतिष्ठान के नाम बदलकर उनके अस्तित्व को मिटाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इस कृत्य की

डीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी

घोर निंदा करती है। इस प्रकरण को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जब तक पुराना नाम बहाल नहीं किया जाता है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह, महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, संजय द्विवेदी, पवन देवी कोरी, छेदी लाल धुरिया, राजेश गुप्ता पप्पू शोएब रिजवी, डॉक्टर केपी सेन, बी. लाल, केशव पाल, सुखदेव गांधी सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages