बबेरू, के एस दुबे । विकासखंड कमासिन के अंतर्गत कुम्हेढा सानीमें एलएनटी कंपनी द्वारा गांव गांव तोड़ी गई सड़कों का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। आमरण अनशन शुरू हो गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत एलएनटी कंपनी ने सड़के तोड़ दी हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि एलएनटी कंपनी घटिया निर्माण करा रही है जहां क्षेत्र पंचायत सदस्य
![]() |
| आमरण अनशन में बैठे ग्रामीण |
कुम्हेढा सानी संजय सिंह की अगुवाई में ग्रामीण आज से अनशन में बैठ गए हैं। जिनकी मांगे हैं ग्राम पंचायत सहित समस्त पुरवा की उखाड़े गए खड़ंजे सीसी रोड़ मानक के अनुसार तत्काल बनाए जाएं। पूर्व में ग्राम पंचायत की बनाई गई सीसी रोड़ के मानक की जांच कर दोबारा पुनः लीकेज बनाने पर तोड़ी गई सीसी रोड़ मानक के अनुरूप तत्काल बनाई जाए। एवं शेष लोगों के नल कनेक्शन किए जाएं। व रोजाना निर्धारित समय पर पानी सप्लाई हो। इस दौरान राममूरत यादव, पवन यादव, असगर खां, चंदन यादव, दीपू सिंह तुर्रा , अमरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, फूल वर्मा, संतराम वर्मा , चंदा यादव , बड़कू सिंह, शिवप्रसाद कोटार्य, मंगलिया वर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment