बबेरू, के एस दुबे । ऑल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन की अगुवाई में उप निबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश संगठन मंत्री वरूण कुमार साहू की अगुवाई मेंउप निबंधक को ज्ञापन देकर बताया कि प्रदेश के नोडल डिपो एवं समस्त कोषागारों में लगभग 3 हजार करोड़ मूल्य के फिजिकल स्टांप 10 हजार से 25 हजार स्टांप डंप है । एसोशिएशन के संज्ञान में आया है कि उक्त डंप फिजिकल स्टांप पेपर को जलाकर नष्ट करने की कार्य योजना विभाग स्तर पर प्रस्तावित है। उक्त डंप स्टांप पेपर का विक्रय करने के लिए स्टांप वेंडर्स इच्छुक हैं। प्रदेश का
![]() |
| ज्ञापन सौंपते हुए स्टांप वेंडर्स |
स्टांप वेंडर्स उत्तर प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश के नोडल डिपो कोषागारों में तीन हजार करोड़ मूल्य के स्टांप 10 हजार से 25 हजार रुपए तक स्टांप जलाने के बजाय हम स्टांप वेंडर्स को बिक्री के लिए निर्गत करवाने के संबंध में नीतिगत निर्णय लेने की अनुमति जाए। इस दौरान धनराज सिंह कुशवाहा, विश्वनाथ, देवेन्द्र सिंह, मुकेशचन्द्र शिवहरे आदि स्टाम्प विक्रेता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment