बांदा, के एस दुबे । भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की हत्या के विरोध में कस्बे के ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया। वहां पर प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी की अगुवाई में हुई इस सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही निंदा प्रस्ताव भी
![]() |
| शोकसभा में श्रद्धांजलि देते शिक्षक |
पारित करते हुए आक्रोश जताया गया। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए शासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, दिवंगत के परिजनों को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस मौके पर अरुण कुमार, चेतराम, वीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, सुरेंद्र शर्मा, कमलेश कुमार, संतोष श्याम निगम, मधु, सविता, प्रेमलता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment