जीडी इंटर कालेज महुआ परिसर में हुआ आयोजन
बालिका शिक्षा, कायाकल्प आदि मुद्दों पर हुआ मंथन
बांदा, के एस दुबे । जीडी इंटर कॉलेज महुआ परिसर में मंगलवार को ग्राम प्रधान व स्थानीय प्राधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका निर्देशन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार पटेरिया खंड शिक्षा
![]() |
| संगोष्ठी में मंचासीन अतिथि |
अधिकारी महुआ ने की। ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधित्व बेटा लाल ग्राम प्रधान महुआ ने किया। कार्यक्रम में पूर्व नियोजित विषयों के साथ सामुदायिक सहयोग, बालिका शिक्षा, कायाकल्प, निपुण विद्यालय, एनएएस व एनएटी परीक्षा, निपुण आकलन, डीबीटी, विद्यालय की उपस्थिति बढ़ाने आदि विषयों पर शशांक शेखर एसआरजी डॉ.
![]() |
| मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाएं |
आनंद कुमार, विवेक कुमार, गुलाब द्विवेदी, जय नारायण, विनोद कुमार पटेल, एआरपी ने चर्चा और उन्मुखीकरण किया। कार्यक्रम में केपी सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, जयकिशोर दीक्षित अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक संगोष्ठी में अपने विचार रखें और शिक्षकों को निपुण भारत योजना में सहयोग की अपील की।



No comments:
Post a Comment