कार्यक्रम के दौरान उपलब्धियों को गिनाया गया
बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के बीआरसी सभागार मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों का सम्मान समारोह व स्कूल चलो अभियान कार्यशाला कार्यकम आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया और उनके सेवा काल की उपलब्धियां बताई गईं। बीआरसी सभागार मे आयोजित सेवानिवृति शिक्षक का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया गया और मंचासीन अतिथियो का बैच अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सहायक अध्यापक हर प्रसाद विश्वकर्मा ,अब्दुल अजीज रमेश
![]() |
| शिक्षकों को सम्मानित करते हुए संघ पदाधिकारी। |
तिवारी मुरवल, प्रतिपाल सिंह पून, को शाल गीता अन्य सामान देकर उनके कार्य व्यवहार कर्मठता की प्रशंसा कर शिक्षक का महत्व बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार वर्मा रहे। कार्यकम का संचालन शिक्षक बोधराज ने किया। कार्यकम के दौरान शिक्षक सुरेश द्विवेदी, अजय गुप्ता, शिवरतन अरूण तिवारी, अशोक श्रीवास श्रीधर गुप्ता, व्रजकिशोर अग्निहोत्री, जोगेन्दर सिह कुलदीप सिह ,हरीश कश्यप आराधना गौतम,इन्दुप्रभा पटेल जयकरन यादव, राजेश अग्रहरि अरविन्द द्विवेदी जयकरन श्रीवास, श्रीकान्त गर्ग सहित शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment