समर कैंप के विरोध में अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन, बीएसए व सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
समर कैंप के विरोध में अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन, समस्या समाधान की मांग
बांदा, के एस दुबे । परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। कहा कि समर कैंप में आ रही समस्याओं का समाधान न होने तक कैंप का विरोध किया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में अनुदेशकोंने कहा कि परिषदीय विद्यालय में कार्यरत अनुदेशको की संविदा अवधि ग्रीष्मकालीन अवकाश होते ही समाप्त हो जाती है और नई संविदा 15 जून के बाद शुरू होती है। सभी अनुदेशकों की वार्षिक अनुबंध प्रणाली समाप्त की जाए। समर कैंप में अनुदेशक के अतिरिक्त समस्त स्टाफ की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। क्योंकि बांदा का तापमाप विश्व सबसे मापित शहर है, इसलिए छात्रों के स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के आने पर प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित करेगा या विद्यालय में बच्चों की देखरेख करेगा। समर कैंप का आयोजन हीटवेव की स्थिति को अवलोकित करते हुए 15 जून के बाद कराया जाए। विद्यालय में पानी व छाया का
![]() |
| सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए अनुदेशक। |
समुचित प्रबंधन कराया जाए। समर केम्प स्वैच्छिक हो। जनपद में इन मांगे के पूर्ण होने पर समस्त अनुदेशक समर कैंप में सहयोग के लिए तत्पर हो सकते हैं। ज्ञापन देते समय अनुदेशक जिलाध्यक्ष सुशील पाण्डेय, चन्द्रसेन सिंह, अतुल अवस्थी, सन्तोष यादव, मनीष, बाल किशन, प्रशांत, शिवविलास यादव, शुशील पटेल, कमल यादव, माधुरी गुप्ता, गायत्री, रमा, सतेन्द्र, राजकिशोर, भास्कर, महेन्द्र यादव, विक्रम सिंह, बन्दना, गौरी, सरिता, वन्दना पटेल, सुधा, क्रांति, प्रतिभा, आशा पाल, सहित सैकड़ों अनुदेशक पहले बीएसए आफिस पर बीएसए के माध्यम से महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। तत्पश्चात सभी डीएम आफिस पहुंचे, वहां सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।


No comments:
Post a Comment