त्रिवेणी फाउंडेशन ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बांदा, के एस दुबे । आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के ऐतिहासिक और प्रचंड पराक्रम की यादगार में बाँदा शहर के अति व्यस्त और महत्वपूर्ण चौराहों में एक बाबूलाल चौराहे का नाम बदलकर "सिंदूर चौक" रखने की मांग उठी है। ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के उपरांत देश भर में उठे आक्रोश के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कठोर संकल्प और निर्देशानुसार भारतीय सेना ने अपने अभूतपूर्व सैन्य पराक्रम से पाकिस्तान के अनेकों आतंकी हेडक्वार्टर और आर्मी बेसों को सटीक निशाना बनाकर तबाह कर दिया। जिसके
![]() |
| बाबूलाल चौराहा। |
फलस्वरूप पाकिस्तान मात्र तीन दिन में ही घुटने पर आ गया और उसने भारत से सीजफायर की गुहार की। संस्था त्रिवेणी फाउंडेशन (ट्रस्ट) ने उक्त सिंदूर चौक की मांग उठाते हुए मुख्यमंत्री को जनसुनवाई पोर्टल पर व सदर विधायक के साथ ही नगर पालिका चेयरमैन को पत्र भेजा है। संस्था अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने कहा कि यह राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत एक भावनात्मक मांग है जिसमें जनता का व्यक्तिगत एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक समर्थन मिल रहा है।


No comments:
Post a Comment