मुरवल गांव में स्थापित टीएचआरपी प्लांट को भी डीएम ने किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने सोमवार को विकास खंड बबेरू क्षेत्र के ग्राम आलमपुर गांव में तालाब खुदाई का निरीक्षण किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि तालाब की खुदाई बारिश के पहले हर हाल में पूरी कराई जाए। इसके साथ ही तालाब के जीवनदायिनी आधारभूत ढांचे को मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए। जिलाधिकारी ने मुरवल गांव में स्थापित टीएचआरपी प्लांट का निरीक्षण किया।
![]() |
| आलमपुर गांव में निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा व अधिकारी |
वहां पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार तैयार किया जाना पाया गया। उन्होंने डीसी एनआरएलएम व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए की गुणवत्ता के साथ पोषाहार को तैयार कर आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट में तैयार किए जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पोषाहार
![]() |
| मुरवल गांव में निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा। |
में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।



No comments:
Post a Comment