गांव-गांव बैठक कर किया जा रहा संगठन का सृजन, जोड़े जा रहे कार्यकर्ता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 2, 2025

गांव-गांव बैठक कर किया जा रहा संगठन का सृजन, जोड़े जा रहे कार्यकर्ता

जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पैलानी और जसपुरा, सिकहुला में हुई बैठकें

बांदा, के एस दुबे । कांग्रेस संगठन के सृजन अभियान के सिलसिले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित लगातार टीम के साथ गांवों का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को तिन्दवारी ब्लॉक के अंतर्गत तहसील पैलानी व जसपुरा ब्लॉक के कस्बा जसपुरा व ग्राम सिकहुला पहुंचे। वह पुराने कांग्रेस जनों से भी मिले और नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित द्वारा गांवों में लोगो से अपील की कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस पार्टी से जुड़ें और मिलकर कार्य करें। गांवों में बढ़ती जा रही बेरोजगारी भयावह रूप ले चुकी है। मजदूरो, गरीबों को अन्य प्रदेशो में भागना पड़ रहा है। लोगों को मनरेगा में भी काम नहीं मिल पा रहा है, विकास कार्यों की अनदेखी की जा रही है। कांग्रेस के द्वारा कराये कार्यों का रखरखाव तक नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में पानी, बिजली का संकट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी रोजगार के अवसर बढ़ाना चाहती है, गांवों में मजदूरों का

बैठक के दौरान मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी।

पलायन रोकने के लिए गांव में काम के अवसर देना चाहती है। नौकरियों में खाली पड़ी जगहों पर युवाओं को भर्ती करना चाहती है। इसके साथ ही अमन एवं सुकून की जिंदगी जीने के लिए लोगों का साथ देना चाहती है। पैलानी में ब्रह्मदत्त द्विवेदी, मेराज शेख, मान सिंह यादव, ज्ञानचंद्र गुप्ता, विकास शुक्ला, ईम्मू शेख आदि। जसपुरा में डॉ सन्तोष सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय कुंवर पाल सिंह के नाती शैलेन्द्र सिंह शैलू आदि। जसपुरा ब्लॉक के ग्राम सिकहुला में अशोक सिंह चौहान एडवोकेट पूर्व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए जहां पर संगठन की मजबूती के लिए प्रबुद्ध जनों से वार्ता की गई। प्रख्यात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पण्डित रामगोपाल तिवारी के पौत्र सुशील त्रिपाठी ने कांग्रेस के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सत्यप्रकाश दिवेदी एडवोकेट, बी. लाल भाई, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार दिवेदी साथ रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages