मोमोज खाने से बीमार हो गए थे बच्चे
नरैनी, के एस दुबे । मोमोज खाने से 22 बच्चे फूड प्वाजिंग का शिकार हो गए थे जिस पर स्वास्थ्य टीम ने आज गांव पहुंचकर कैंप लगाकर बच्चों का हाल चाल जाना । तहसील के महुआ ब्लॉक मसूरी खेरवा गांव में एक ठेलिया से मोमोज लेकर खाया था जिस बच्चों के अभिभावकों ने बताया था कि घर में जिसने भी मोमोज खाया है वहीं बीमार हुआ है मामले की जानकारी जिलाधिकारी टैकबो गई थी जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेरी से स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर शुक्रवार की रात फूड प्वाजिंग का शिकार हुए सभी लोगों उपचार किया था। आठ बच्चों की हालत में सुधार
![]() |
| गांव में उपचार करती चिकित्स्कों की टीम |
न होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था । मसूरी खेरवा गांव में स्वास्थ्य टीम में सीएससी बहेरी अधीक्षक डॉ देव तिवारी, डॉ विनोद, फार्मासिस्ट कमलेश व आनंद, वार्ड ब्वॉय रोहित व अनूप , आशा मीना कुशवाहा, एएनएम कल्पना त्रिपाठी मौजूद रही । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेरी अधीक्षक डॉ देव तिवारी ने बताया कि सभी लोगों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है हालत में सुधार है।


No comments:
Post a Comment