बांदा, के एस दुबे । आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक अलीगंज स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में जिला, विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर के मेन बॉडी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में हर घर संपर्क अभियान के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से चुने गए 101 प्रभारियों में से जिले के प्रभारी समेत सभी नए व पुराने वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। बैठक में बोलते हुए अभियान के प्रभारी अंकित सिंह परिहार ने प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में दिए गए दिशा निदेशों से सभी को अवगत कराया। आहवान किया कि हर घर संपर्क अभियान तथा स्कूल बचाओ अभियान को सफल बनाए। वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार का
![]() |
| बैठक को संबोधित करते आम आदमी पार्टीी पदाधिकारी। |
प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्णय एक साजिश है, जिससे आने वाली पीढ़ी को अशिक्षित तथा नशेड़ी बनाने का मंसूबा नजर आता है। सरकार की विफलता का खामियाजा इस तरह से पिछड़े, दलित व गरीब बच्चों को नहीं भुगतना देना चाहिए, यह आम आदमी पार्टी का संकल्प है। इस अवसर पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह पटेल, नगर अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, जिला महासचिव डॉ. अमित कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता भूपेंद्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष विक्रम, जिला सचिव अमित गुप्ता, बबेरू नगर अध्यक्ष यशवंत राय, संतोष गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हसन अली, मयंक सिंह, अभिषेक कुमार, राजेश, कैलाश जितेंद्र आदि सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment