चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत की जा रही गस्त के दौरान बीते शुक्रवार की रात्रि पुलिस टीम की एक गैंग से मुठभेड़ हुई। जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि सूचना मिली सतना मध्य प्रदेश के कुछ पशु चोर क्षेत्र में वारदात करने की फिराक में है। जिसके बाद थाना मानिकपुर सहित अन्य थानों व एसओजी टीम ने रात्रि तीन बजे खलेश्वर बाबा मंदिर में तत्काल घेरा बंदी की। इस दौरान पुलिस टीम से घिरे बदमाशों ने फायर कर दिया, इस पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए तथा अन्य तीन को पकड़ लिया गया। इस
मुठभेड़ में एक पुलिस जवान ज्ञानेश मिश्रा भी घायल हुए, जिनका इलाज जिला अस्पताल चित्रकूट में चल रहा है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाशों को भी उपचार के लिए सीएचसी मानिकपुर में भर्ती कराया है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अयान निवासी नजीराबाद कोतवाली सतना, अंकुल यादव निवासी नयागांव थाना सभापुर जिला सतना, विजय सिंह चौहान निवासी मुक्तियारगंज कोतवाली सतना, नूर आलम निवासी अलीगंज थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, जफर अली निवासी मस्जिद के पास कोतवाली सतना को पकड़ा है। जिनमें से मुठभेड में घायल हुए आरोपी नूर आलम व जफर अली का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का लम्बा आपराधिक इतिहास है, जिनका सीसीटीएनएस के माध्यम से जानकारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
.jpg)

No comments:
Post a Comment