किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग, ज्ञापन सौंपा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 14, 2025

किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग, ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

बबेरू, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानो की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी केमाध्यम से छह सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज कर शीघ्र समस्या का समाधान किये जाने की मांग किया, भारतीय किसान यूनियनके जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल के नेतृत्व मे मैन चौराहे से दर्जनो से अधिक ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करते हुये तहसील परिसर में पहुंचे कर तहसीलदार हेमराज सिह के माध्यम से 6 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज कर बताया अतिवृष्ट व बाढ़ से खरीब की सभी फसले पूर्णतः बर्बाद हो गई हैं किसान की लागत भी डूब गई है बांदा जनपद को आपदाग्रस्त घोषित करते हुए नष्ट फसलो की बीमा कंपनियों द्वारा बीमा क्लेम दिलाया जाएअन्ना गोवंश आज भी सड़कों में विचरण कर रहा है जिससे आये दिन दुर्घटना में गोवश की मौतें हो रहे हैंदुर्घटना से जनजीवन

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू पदाधिकारी

का भी नुकसान हो रहा है तत्काल प्रभाव से गोवशो को गौशालाओं में सुरक्षित कराया जाए सहकारी समितियों के माध्यम से रासायनिक उर्वरक पर्याप्त मात्रा में पहुंचाकर किसानों को वितरण कराया जाए प्राइवेट खाद बीज बिक्री केंद्रों में नकली खाद बीज व ओवर रेटिंग पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे किसानों का शोषण रोका जा सके नमामि गंगे परियोजना के तहत हर घर नल योजना में गांव की रास्ताये है पाइपलाइन डालने के दौरान खराब हुई है जिन्हें तत्काल बनवाया जाए स्मार्ट मीटर जबरदस्ती लगाने पर रोक लगाई जाए तो स्वेच्छा से कोई लगवाना सकता हैजबरदस्ती किसी के मीटर न लगाया जाये मरका विघुत पावर हाउस में पाँच एम बीए का ट्रांसफॉर्मर रखवाया जाए ताकि किसानों की समस्या का समाधान हो सकेशीघ्र सभी मांगों को पूरा करने की मांग किया ज्ञापन के दौरान अजय कुमार सिंह मनोज कुमार देव कुमार राजकरण हरी कृष्ण गोरे लाल रामऔतार केके महन्त रवीन्द्र कुमार भारतीय अश्वनी कुमार ओमप्रकाश शैलेन्द्र सिह पटेल कामता सिह मधुराज बुद्धराज सहित किसान मौजूद रहे


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages