बाल सांसदों को दिलाई गई शपथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 14, 2025

बाल सांसदों को दिलाई गई शपथ

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा कस्बे के संत विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल में बाल सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक अनिल मिश्रा ने पदाधिकारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों और कर्तव्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वालों में युवराज गुप्ता, उमेश, शालिनी कुशवाहा, साक्षी वर्मा और श्लोक त्रिपाठी बाल सांसद के रूप में शामिल रहे। इसी तरह मानस त्रिपाठी को छात्र प्रधानमंत्री का पदभार सौंपा गया। मुख्य अतिथि ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के प्रति ईमानदारी, अनुशासन और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य नारायण मिश्रा सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे। इधर, ब्रह्म

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद बाल सांसद।

विज्ञान इंटर कॉलेज में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश की आज़ादी में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में दो मिनट का मौन कर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देशभक्तों को नमन किया गया। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आज़ाद हुआ, लेकिन उसके एक दिन पूर्व 14 अगस्त को विभाजन के कारण असंख्य लोगों ने अपने प्राण गंवाए। उन्होंने कहा कि विभाजन में शहीद हुए सभी बलिदानियों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षक चेतराम, अरुण कुमार, बीरेंद्र दीक्षित, सुशील कुमार, गिरिजेश मिश्र, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुरेंद्र शर्मा, राममिलन यादव सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages