जसपुरा थाना परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
जसपुरा (बांदा), के एस दुबे । थाना जसपुरा परिसर में मंगलवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पैलानी अंकित वर्मा ने की, जबकि व्यवस्थाएं थाना प्रभारी अनिल कुमार की देखरेख में की गईं। बैठक में आगामी जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और चेहल्लुम जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम अंकित वर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों और संभ्रांत नागरिकों से अपील की कि वे त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखें और प्रशासन को सहयोग दें। उन्होंने साफ-सफाई, बिजली, पानी, यातायात
![]() |
| शांति समिति की बैठक में मौजूद एसडीएम, थाना प्रभारी व अन्य। |
और सुरक्षा को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम ने थाना प्रभारी को संवेदनशील स्थानों की निगरानी बढ़ाने और आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में राकेश सिंह दादा, सीरजध्वज तिवारी, लालबाबू मिश्रा , शिवम सिंह सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक और ग्राम प्रधान मौजूद रहे। पुलिस विभाग की ओर से उपनिरीक्षक दिलीप यादव, दिनेश सिंह, आकाश, परिवेश सहित अन्य कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।


No comments:
Post a Comment