नारी शक्ति के नाम होगा अभियान
चित्रकूट से उठेगा स्वास्थ्य क्रांति का बिगुल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार- यही नारा अब जिले के स्वास्थ्य तंत्र में नई ऊर्जा का संचार करने जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विशेष स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पोषण माह के साथ तालमेल बनाकर मनाया जाएगा। अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को संयुक्त जिला चिकित्सालय में होगी, जहां विशाल स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, एनीमिया की स्क्रीनिंग, एनसीडी जांच, आभा आईडी निर्माण जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा एमसीएच विंग खोह और जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस मुहिम का हिस्सा होंगे। 20 से 30 सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला चलेगी। इसमें
![]() |
| बैठक में मौजूद अधिकारीगण |
मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र, दंत, ईएनटी, स्त्री रोग, बाल रोग सहित तमाम विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच के साथ किशोरियों और महिलाओं के लिए एनीमिया परामर्श और उपचार की भी व्यवस्था होगी। टीबी रोगियों की खोज, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड वितरण और पोषण परामर्श जैसी गतिविधियां भी अभियान का हिस्सा होंगी। 1 अक्टूबर को निक्षय मित्रों की भागीदारी से टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की जाएगी, जबकि 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता जागरूकता, बीएसएनएससी बैठक और योगा गतिविधि का आयोजन होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी गतिविधियों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संपन्न कराएं और पोर्टल पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment