मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । तहसील सभागार मऊ मंगलवार को लोकतांत्रिक उत्सव का साक्षी बना, जब उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा मऊ की वार्षिक कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी साहब शारदा प्रसाद संगम की देखरेख में सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव में अध्यक्ष पद की कमान कमल किशोर को सौंपी गई। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने उमेश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र त्रिपाठी, सचिव व मंत्री संगमलाल पाल, उपमंत्री रवि शंकर द्विवेदी, कोषाध्यक्ष विजय बाबू त्रिपाठी तथा ऑडिटर पद पर फूलचंद्र निर्वाचित किए गए। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न
![]() |
| सर्वसम्मति से बनी लेखपालों की नई कार्यकारिणी |
होने के बाद लेखपालों ने एक-दूसरे का मुँह मीठा कर जीत की खुशी साझा की। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, मऊ एसडीएम राम ऋषि रमन ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि नई कार्यकारिणी संघ को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी।


No comments:
Post a Comment