कानपुर, प्रदीप शर्मा - आईडीबीआई शाखा सिविल लाइन द्वारा डिजिटल लॉबी, बुक बैंक के लिए पुस्तक एवं बैग वितरण कार्यक्रम का गुरुवार को संविलियन विद्यालय पनकी कटरा, खंड शास्त्री नगर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी द्वारा डिजिटल लॉबी का रिबन काटकर किया गया। उन्होंने विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं से कंप्यूटर संचालन कराने के साथ उनसे कंप्यूटर पर विभिन्न प्रकार की जानकारी को कैसे ढूंढा जाए विषय पर चर्चा की। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षक द्वारा बच्चों को कंप्यूटर सीखने-सीखाने पर बल दिया। अपने उद्बोधन में अवनीश अवस्थी द्वारा
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को बुक बैंक के लिए पुस्तक वितरण की गई । साथ ही बच्चों को स्टेशनरी एवं बैग वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने क्षेत्र के अन्य विद्यालयों की विकास योजनाओं पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने मुख्य अतिथि का बेसिक शिक्षा के प्रति रुझान एवं प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं राम स्तुति प्रस्तुत की गई।


No comments:
Post a Comment