कानपुर, प्रदीप शर्मा - भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष एवं स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के प्रदेश प्रवासी डॉ ऋचा सिंह ने छात्र संघ से जुड़े पूर्व छात्र नेताओं के साथ मैराथन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बैठक की। इस अवसर पर ऋचा सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब लोकतंत्र को अनावश्यक खर्च,बार बार होने वाले चुनाव, राजनैतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्त किया जाए। इसके लिए राष्ट्र प्रथम के संकल्प के साथ एक राष्ट्र–एक चुनाव आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में शहरवासी 13 सितंबर को सायं चार बजे नानाराव पार्क फूलबाग से भारत माता प्रतिमा स्थल घंटाघर चौराहे तक मैराथन में दौड़ेंगे। मैराथन में युवाओं और छात्र- छात्राओं की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी व
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि मैराथन की सफलता के लिए पूर्व छात्र नेता विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, कोचिंग संस्थाओं एवं स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं से संपर्क कर मैराथन में आने के लिए आमंत्रित करें। इसके अलावा मैराथन में शहर के व्यापारी, उद्योगपति, अधिवक्ता, शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स ,साधु, संत , विभिन्न मठ मंदिरों के धर्माचार्य, प्रोफेसर, खिलाड़ी, चिकित्सक, इंजिनियर , समाजसेवी, प्रबुद्ध वर्ग, रंगकर्मी शामिल होंगे।क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि 1967 तक लोकसभा व विधानसभा का चुनाव एक साथ संपन्न होते थे। बाद में राजनीतिक अस्थिरता और समय से पहले सरकारें गिराने की वजह से चुनावी चक्र बिगड़ा। भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि छात्र नेता युवाओं से संवाद कर जनांदोलन तैयार करें। युवाओं के बीच जाकर उनको बताएं कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए कितना आवश्यक है। बैठक में विनोद मिश्र, संतोष शुक्ला, विक्रांत अग्निहोत्री, गोपाल मिश्रा, श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े जी,अविनाश शुक्ल, दिग्विजय सिंह, विकास दुबे, केके सिंह,शिववीर सिंह मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment