सुरक्षा व व्यवस्थाओं का किया जायजा
तैयारियां जोर-शोर से
एडीएम ने ली बैठक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली अमावस्या मेला 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को होने वाले इस मेला को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है। इसके लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे। अधिशासी अधिकारी पालिका परिषद, जिला पंचायत राज अधिकारी और संबंधित विभागों को सफाई, गोवंश प्रबंधन, रामघाट व परिक्रमा पथ पर सीसीटीवी कैमरा, लाइटिंग, जनरेटर और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस और मेडिकल टीम
![]() |
| मेले पर बैठक लेते एडीएम |
की तैनाती, जल संस्थान द्वारा पेयजल व्यवस्था, विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति और सिंचाई विभाग द्वारा घाट की साफ-सफाई और सुरक्षा की तैयारियां करने को कहा गया। सहायक परिवहन अधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी को भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण, साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया। उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार वर्मा, लोक निर्माण विभाग, विद्युत व सिंचाई विभाग के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि मेला क्षेत्र का पूर्व भ्रमण कर कमियों को तत्काल दूर किया जाए ताकि श्रद्धालुओं के लिए मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment