सुगंधित तेल, फ्रेग्रेन्स और फ्लेवर के सभी पहलुओं पर हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 14, 2025

सुगंधित तेल, फ्रेग्रेन्स और फ्लेवर के सभी पहलुओं पर हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

कानपुर, प्रदीप शर्मा/ विस्तार इकाई, सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र, फजलगंज, कानपुर में नेशनल अनुसूचित जाति जन जाति हब द्वारा प्रायोजित पंद्रह दिवसीय सुगंधित तेल, फ्रेग्रेन्स और फ्लेवर के सभी पहलुओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धघाटन सोमवार को हुआ। यह कार्यक्रम विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति को प्रशिक्षित करने के लिये आयोजित किया गया। 13 से 29 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक  मानवेन्द्र सिंह ने किया जिनका स्वागत केंद्र प्रभारी डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर किया। केंद्र प्रभारी डॉ भक्ति विजय शुक्ला,सहायक निदेशक ने इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण में सम्बंधित विषयों के बारे में बताया तथा विभिन्न आमंत्रित
विषय विशेषज्ञों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्रा ने केंद्र के प्रभारी डॉ भक्ति विजय शुक्ला  द्वारा विगत में किये गए कार्यक्रमों विशेष करके अनुसूचित जाति जनजाति के कार्यक्रमो तथा इनके प्रयासों की चर्चा की। कार्यक्रम में मानवेन्द्र सिंह सदस्य विधान परिषद  ने कहा कि अब परिस्थितियाँ बदल चुकी है पहले किसी भी कार्य के लिये जाना पड़ता था अब सभी कुछ सुलभ उपलब्ध हो रहा है। आप लोगो का स्वालम्बित करने के लिए सुगंधि ऐसे दुर्लभ विषय पर विशेष प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है तथा प्रशिक्षण के बाद भी आपको सरकार से पूरी मदद मिलती रहेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। इससे यह वर्ग स्वालम्बित होगा।
अंत मे मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह को डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने सुगंधि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 40 प्रतिभागी भाग ले  रहे हैं। कार्यक्रम में आर के त्रिपाठी, प्रगतिशील किसान  समर सिंह भदौरिया, दुर्गा प्रसाद ,पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी ,दीपक कुमार वर्मा, ज्योतिवर्मा,  तुषार गौतम, मूल चंद , कंचन लता, अर्शिता चंद्रा, आयुष चंद्रा , वाचस्पति राव, मोहिंदर सिंह, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार,तारा चंद्र, राजेश कुमार,  सुशील कुमार, अनुपमा वर्मा,  खुशी राम, राम भवन, प्रतिमा आर्य आदि रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग अंकित प्रजापति व  त्रिलोकी सैनी का रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages