निकाय कर्मचारियों ने काला फीता बाँधकर चलाया ध्यान आकर्षण कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 14, 2025

निकाय कर्मचारियों ने काला फीता बाँधकर चलाया ध्यान आकर्षण कार्यक्रम

कानपुर, प्रदीप शर्मा उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर पूरे प्रदेश के निकाय कर्मचारियो द्वारा सोमवार को काला फीता बांध कर सरकार का ध्यान आकर्षण कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत कानपुर नगर निगम में भी कार्यक्रम किया गया। महासंघ के प्रदेश महामंत्री रमाकांत मिश्र ने बताया 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर 9 अक्टूबर को जीपीओ पार्क लखनऊ में धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग ने 16 अक्टूबर को महासंघ की मांगों पर वार्ता के लिये कर्मचारी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। उन्होंने  बताया कि 6 बार वार्ता  होने के बाद कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया है और 16 अक्टूबर को सार्थक निर्णय ना होने की दशा में 10 नवंबर 2025 के बाद अनिश्चितकालीन कार्यबंदी करने पर दिवस होना पड़ेगा।
प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना हजारिया ने बताया की मांगों के समर्थन में महासंघ का प्रतिनिधिमंडल नगर विकास मंत्री से मिला उनके द्वारा प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र भी भेजे गए किंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए 16 अक्टूबर की वार्ता के बाद बड़े आंदोलन का निर्णय लेने की बाध्यता होगी। उन्होंने बताया कि 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर पूरे प्रदेश का निकाय कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कर अपने सीट पर बैठकर काम किया और सरकार का ध्यान आकर्षण भी कराया गया। इस दौरान वार्ड ऑफिसों एवं जोन कार्यालयों में भी कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर विरोध प्रकट किया जिसमें मुख्य रूप से देवीदीन भाऊ, नीलू निगम, संजय हजारिया, रामगोपाल चौधरी, मुन्नी लाल, दिलीप तांबे, सुनील निगम, राहुल हजारिया पंकज शुक्ला, पप्पू गुप्ता आदि लोग थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages